38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता के लिए हल्द्वानी में “खेल राह” का आयोजन

0
Picsart_25-01-24_21-25-11-702-compressed

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता फैलाने और आम जनता को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज हल्द्वानी में “खेल राह” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया।

इस आयोजन में हल्द्वानी की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योगा, साइक्लिंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, और शतरंज जैसे खेलों में हिस्सा लिया। बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम की खासियत 38वें राष्ट्रीय खेल के मैस्कॉट “मौली” के साथ नृत्य का आयोजन रहा, जिसमें सभी ने जमकर हिस्सा लिया। “खेल राह” के माध्यम से हल्द्वानी की जनता ने इस विशेष आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।

“खेल राह” का अगला आयोजन 25 जनवरी को हरिद्वार और 27 जनवरी को देहरादून में किया जाएगा।

उत्तराखंड इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी कर रहा है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल के विभिन्न आयोजन हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर और अन्य शहरों में किए जाएंगे। हल्द्वानी में फुटबॉल, ताइक्वांडो, फेंसिंग, खो-खो, स्विमिंग, ट्रायथलॉन और मॉडर्न पेंटाथलॉन जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह भी 14 फरवरी को हल्द्वानी में ही आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed