सहसपुर के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करें: आर्येंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। कहा कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।

सहसपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने रविवार को धौलातप्पड़, कुंजा, कुल्हाल, मटक माजरी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। कहा कि पिछले दस वर्षों से सहसपुर क्षेत्र की उपेक्षा हुई है। सहसपुर का विकास ठप हो रखा है। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आ रही है। जिसमें सहसपुर का प्रतिनिधित्व होगा। कहा कि सहसपुर सीट का कांग्रेस सरकार में प्रतिनिधित्व होने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। कहा कि कुंजा, कुल्हाल से लेकर भाऊवाला तक पेयजल संकट का लोगों को सामना करना पड़ता है। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है। कहा कि विकास किया होता तो पेयजल जैसे मूलभूत सुविधा जनता को उपलब्ध होती। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसी समस्याओं से सहसपुर की जनता त्रस्त है। कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है, ऐसे में सहसपुर की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा तो पांच वर्ष के विधायक कार्यकाल में सहसपुर की कायाकल्प करेंगे और एक आदर्श विधानसभा सहसपुर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!