टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी के बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां चमियाला – बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे। हादसे में घायल पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि चोटिल बच्चों और अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद से चालक फरार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पिलवा के पास बिनक्खाल से ऋषिकेश जा रहा बोलेरो वाहन (गाड़ी न0 यूके 14टीए 1379) अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना के वक्त वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे। इनमे 04 बच्चे, 07 महिलाएं और 02 पुरुष सवार थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेस्वर पहुंचाया। जहां सभी बच्चों और चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि हादसे में घायल पांच अन्य का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना के बाद से ही चालक प्रकाश लाल फरार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है।