देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा दो उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया.
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने विवेक राठी को पुलिस लाइन से नयागांव चौकी इंचार्ज बनाया है. उन्हें कुछ दिन पहले आईएसबीटी चौकी के चार्ज से हटाया गया था.
वहीं नया गांव चौकी इंचार्ज अमित कुमार को जोगीवाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है.
जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला को मंगलवार को डीआईजी दून ने संस्पेंड कर दिया. आरोप है कि, जोगीवाला चौकी के पुलिसकर्मी चोरी के एक मामले में शक के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए चौकी उठाकर लाए. जहां महिला को इतना पीटा कि उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून निकलने लगा, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है. आनन-फानन में पहले महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर स्थिति बिगड़ने के चलते उसे कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके चलते देहरादून एसएसपी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है.