उत्तराखंड: एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले वाहन और ट्रक की हुई थी भीषण टक्कर – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
देहरादून: हरिद्वार जिले के लक्सर उप जिलाधिकारी रहीं पीसीएस संगीता कनौजिया का आज निधन हो गया है। 4 महीने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। 30 अप्रैल को न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले एवं स्पाइन सर्जरी की थी। उनकी गर्दन, छाती और सिर में गहरी चोटें आईं थी। आज वह जिंदगी की जंग हार गई।
26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी एक भीषण हादसे की शिकार हो गई थी। इस हादसे में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया।
एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी के ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हादसे के बाद तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटनाग्रस्त के मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए थे। बता दें कि संगीता शांति नगर ऋषिकेश निवासी रमेश कनौजिया की पुत्री हैं।