उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी साइट से लाखों की ठगी करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार

चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर होटल, यात्रा रजिस्ट्रेशन व हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। 15 मई को श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए श्रद्धालु अम्बरीश कुमार ने कोतवाली बद्रीनाथ में बताया कि, हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केदारनाथ हेतु ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590/ रुपये की ठगी की गई।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन पर कोतवाली बद्रीनाथ में मुकदमा पंजीकृत कर व फ्रॉड से सम्बन्धित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवादा बिहार पहुंची।

एटीएम फुटेज तथा संदिग्ध मोबाइल नंबर 8873736809 में दी गई आईडी की फोटो के आधार पर मुख्य अभियुक्त विभीषण महतो 19 वर्ष को ग्राम भवानी बीघा जनपद नवादा (बिहार) से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के पास 2 मोबाइल, 5 सिम कार्ड व 42,000/-रुपये नगद बरामद किए। साथ हीे पूछताछ में कबूल किया कि उसने अबतक देशभर में अलग-अलग लोगों से 15 से 20 लाख की धोखाधड़ी की है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि केदारनाथ व बद्रीनाथ हेतु हैलीकॉप्टर बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट्स
1- https://www.himalayanheliservice.com

2- https://www.kedarnathjourney.com बनवाई गई हैं।

अभियुक्त के द्वारा धोखाधड़ी का पैसा अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वारिसलीगंज जिला नवादा में 3.7 लाख व एक्सिस बैंक के एकाउंट में 1.7 लाख रुपए जमा करवाए गए थे, जिसको फ्रीज करवाया गया है।

साथ ही बैंक ट्रांजेक्सन डीटेल के आधार पर चमोली पुलिस द्वारा हैलीकॉप्टर फ्रॉड का शिकार हुए अन्य लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है।

चमोली पुलिस की आम जनता से अपील है कि हेलीकॉप्टर बुकिंग करने से आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर से ही टिकट बुक कराएं। अंजान लिंक, ऑनलाइन ऑफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइवर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा फर्जीवाड़े के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10,000/रुपये, व पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा 5000/-रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!