नैनीताल: भीमताल सुसाइड प्वाइंट के पास गहरी खाई से एक युवक का शव मिला है। हल्द्वानी निवासी लापता युवक की बाइक और बैग 19 अप्रैल को सुसाइड प्वाइंट के पास मिला था। तभी से आशंका जताई जा रही थी कि युवक ने यहां से कूदकर खुदकुशी की होगी। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को अत्यंत दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग व रोप के माध्यम से मुख्य सडक तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
नैनीताल – भीमताल, सुसाइड प्वाइंट के पास 500 मीटर गहरी खाई से एक शव को किया बरामद। pic.twitter.com/YH0nO4WNN3
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) April 22, 2022
भीम ताल सुसाइड प्वाइंट के पास गहरी खाई में एक शव दिखाई देने की सूचना एसडीआरएफ टीम को मिली थी। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर उक्त शव तक अपनी पहुंच बनाई, जिसके उपरांत 500 मीटर गहरी खाई से शव को बरामद कर अत्यंत दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग व रोप के माध्यम से मुख्य सडक तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह द्वारा बताया गया कि, उक्त युवक का शव आधा जला हुआ था। जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है।
पुलिस के अनुसार, मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी में निवासी 27 वर्षीय रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल 19 अप्रैल से लापता था। स्वजनों ने हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस रजत की तलाश कर रही थी। वहीं स्वजनों के मुताबिक रजत भवाली में रहकर मार्केटिंग का काम करता था। कुछ दिनों से परेशान था।