उत्तराखंड को मिली कोविड- 19 वैक्सीन की 90,500 डोज, स्वास्थ्य सचिव ने आमजन से की वैक्सीन लगवाने की अपील

देहरादून : स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन (COVISHIELD ) की 90,500 डोज उत्तराखंड को प्राप्त हो गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेगी और सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि, वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लायें।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, केंद्र सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है। अल्मोडा को 4100, बागेश्वर – 1800, चमोली-2400, चम्पावत 2000, देहरादून- 18900, हरिद्वार- 18400, नैनीताल-8500, पौड़ी गढ़वाल- 5000, पिथौरागढ-4000, रूद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढवाल- 3600, उधमसिंह नगर – 18,400 और उत्तरकाशी जिले को 1800 डोज वितरित की गई।

स्वास्थ्य सचिव ने यह अपेक्षा आमजन से की है कि, जिन लोगों का वैक्सीनेशन किसी कारण छूट गया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवायें। सचिव ने यह भी बताया कि, वर्तमान में प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं हैं। प्रत्येक जनपद में शीघ्र ही उनकी आवश्यकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!