देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में नित रोज नए संक्रमण केस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। बीते कल 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 630 नए मामले सामने आए थे। वहीं आज ये आंकड़ा 814 जा पहुंचा, जो कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि, आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि 147 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2022 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 325 मामले सामने आए हैं। वही नैनीताल में 233, हरिद्वार में 119, पौड़ी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 14, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 13, चमोली में 05, पिथौरागढ़ 11, टिहरी में 12 बागेश्वर में 10 और रुद्रप्रयाग में 06 मामले सामने आया है।
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: