UKSSSC Paper Leak Case: VPDO परीक्षा – 2016 गड़बड़ी मामले में RMS कंपनी का सीईओ गिरफ्तार, पीसीआर पर लिए गए मूसा और योगेश्वर

UKSSSC Paper Leak Case: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 2016 (VPDO exam 2016) गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने सबूतों के आधार पर RMS कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार किया है। वहीं UKSSSC वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सादिक मूसा और योगेश्वर राव को पीसीआर पर लेकर लखनऊ, बाराबंकी आदि स्थानों में ले जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 2016 (VPDO exam 2016) में पर्याप्त साक्ष्य पर आरएमएस (RMS) कंपनी लखनऊ के सीईओ को गिरफ्तार किया गया। जिसपर पर न्यायालय द्वारा उसे 14 दिवस जुडिशल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश पाल पुत्र माता बदल पाल, सैनिक कॉलोनी रायबरेली रोड, लखनऊ का रहने वाला है।

साथ ही स्नातक वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सादिक मूसा और योगेश्वर राव को 3 दिवस पीसीआर पर एसटीएफ द्वारा लिया गया था, अभियुक्तगणो को एसटीएफ टीम द्वारा लखनऊ, बाराबंकी आदि स्थानों पर ले जाकर केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन कर वापस जेल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा लीक प्रकरण में किसी भी अपराधी को नहीं बख्शने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीएम द्वारा निर्देशित किया गया है कि, एक भी व्यक्ति जो भी इसमें सम्मिलित हो, उसको गिरफ्तार किया जाए। इस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर कार्यवाही के लिए एसटीएफ को निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!