UKSSSC Paper Leak case: भर्ती कांड मामले में UP -उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता, 03 लाख इनामी 02 सरगना गिरफ्तार

UKSSSC Paper Leak case देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की हाथ बड़ी सफलता लगी है। यूपी और उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन लाख के इनामी नकल सरगना सादिक मूसा और योगेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ को आज सूचना प्राप्त हुई की 02 लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकता है, जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था।

पूर्व में ईनाम घोषित होने पर लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था, जिसपर यूपी एसटीएफ लगातार सक्रिय थी।

आज सांय को दोनो ईनामी अपराधियो को यूपी एसटीएफ द्वारा लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कुछ घंटों में पहुंची एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को दोनो अभियुक्त को सुपर्द कर हिरासत में ले लिया गया है।

UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में इस मामले में वांछित ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!