अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, व्यक्ति के दबने से दर्दनाक मौत, जेसीबी से निकलना पड़ा शव.. – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

टिहरी: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला टिहरी जिले के नरेंद्रनगर का है। जहां आज तड़के डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, नरेंद्रनगर में पोखरी-पेंदार्स मार्ग पर मणगांव के पास डंपर पलट गया, जिससे चालक की वाहन के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

बताया गया कि, वाहन में डंपर चालक अकेले ही सवार था। यह डंपर UK 07 CC-0502 ऋषिकेश से रोड़ी लेकर पावर ग्रिड कोटेश्वर जा रहा था।

मृतक चालक की पहचान अशोक कुमार, उम्र 52 वर्ष पुत्र नामालूम, निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!