उत्तराखंड: नाले में डूबते व्यक्ति को देख तमाशबीन बने रहे लोग! पुलिस की तत्परता से बची जान, देखिए वीडियो – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
देहरादून: आज बुधवार को देहरादून में चीता 40 करणपुर थाना डालनवाला के कर्मचारी कॉन्स्टेबल 1528 ईश कुमार और कॉन्स्टेबल 427 मनोज व पी0 आर0डी0 जवान चंदन सिंह को सूचना मिली कि, रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति गंदे नाले में गिरा है, जो डूब रहा है और जिसे कोई बाहर नहीं निकाल पा रहा है।
इस पर चीता कर्मचारी मौके पर गए और उस व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला तथा उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने बताया कि, अगर 2 मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था। चीता कर्मचारियों द्वारा तत्परता से किए गए कार्य से उक्त व्यक्ति की जान बच सकी। उक्त संपूर्ण घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।