उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, यहां DM के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश.. – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
चमोली: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए बुधवार 14 सितंबर 2022 को जिले में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया है।