नैनीताल: नैनीताल में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां मल्लीताल क्षेत्र में शराबी कार चालक ने सड़क किनारे खड़े कई स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रौंद दिया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, कार चालक अनियंत्रित गति से गाड़ी चला रहा था। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार चालक रुकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी चलाने लगा।
इसी दौरान उसने मून होटल, नैनीताल क्लब तिराहा समेत रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में सड़क पार कर रहे लोगों को रौंद दिया. जिसमें मुरादाबाद की पर्यटक सलमा (60), बिजनोर की रामा देवी (32), लक्की पावा (19), प्रियंका, कमल आर्य, कमला फर्त्याल, विजय, अभिषेक समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लाल रंग की एक्सयूी-300 कार संख्या यूपी16सीके-1456 अनियंत्रित होकर चीना बाबा चौराहे से इलाहाबाद तक राहगीरों को टक्कर मरती हुई आगे बढ़ती रही। पुलिस ने विनोद नगर दिल्ली निवासी कार चालक परवेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। फिलहाल, कार चालक नशे की हालत में है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया और जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई उस क्षेत्र में यातायात को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की। पुलिस कार को सीज कर थाने ले आई है। कार को कार का मालिक 38 वर्षीय युवक चला रहा था।