हरेला पर MDDA ने लगाए 500 पौधे, सचिव मोहन बर्निया बोले – प्रकृति का संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी

देहरादून: हरेला (Harela) के शुभ अवसर पर प्राधिकरण (MDDA) के सचिव मोहन बर्निया द्वारा समस्त प्राधिकरण परिवार के साथ लगभग 500 पौधों का वृक्षारोपण सिटी पार्क/फारेस्ट पार्क, ग्राम नांगल, सहस्त्रधारा रोड, निकट हैलीपैड पर किया। पीपल, आंवला, नीम, अमलतास, बोटल ब्रश आदि प्रजाति के वृक्षोंं, जिनकी ऊँचाई 5 से 6 फ़ीट थी का रोपण किया गया।

प्राधिकरण के सचिव मोहन बर्निया ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही।

उक्त कार्यक्रम में संयुक्त सचिव राजा अब्बास, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूँठा ,उद्यान अधिकारी ए आर जोशी, समस्त अधिशासी अभियंता , अनुसचिव अनुजा सिंह, सहायक अभियंता एवम अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!