MDDA ने आज करीब 150 बीघा अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त, अवैध निर्माण पर भी चली जेसीबी

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने आज बुधवार को अवैध निर्माणों / प्लॉटिंग के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की –

1. ग्राम होर्रावाला, छरबा रोड़ , विकास नगर में इवो ग्लोबल गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल के सामने राजकुमार राणा , रमेश चंद द्वारा लगभग 120 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था तथा साइट पर एक ऑफिस का भी निर्माण किया गया था, जिसको सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा द्वारा अपनी टीम के साथ ध्वस्त कर दिया गया।

2. एक अन्य प्रकरण में हितबद्ध व्यक्तियों ( चौहान) द्वारा मंदिर विधौली के निकट लगभग 18 बीघा भूमि पर विना स्वीकृति के विकास कार्य व सी सी सड़क का निर्माण अवैध प्लॉटिंग हेतू किया जा रहा था जिसको सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा द्वारा अपनी टीम के साथ निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

3. एक अन्य प्रकरण में आनंद पंडित आदि द्वारा सिद्ध पुरम, लेन 3, हर्रावाला निकट शमशान घाट देहरादून के द्वारा स्थल पर विना स्वीकृति के 5 बीघा क्षेत्रफल में भूखंडों का चिन्हीकरण एवं प्लॉटिंग किये जाने के कारण सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण सहायक अभियंता अजय मलिक द्वारा अपनी टीम के साथ निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

4. एक अन्य प्रकरण में दीपक शर्मा / सोनू / राणा आदि द्वारा मसूरी वुड्स कॉलोनी, पौंधा , देहरादून के द्वारा स्थल पर विना स्वीकृति के लगभग 250 मीटर लम्बाई में सोलिंग। रोड़ी डालते हुए सडकों का डिमार्केशन का कार्य किये जाने के कारण सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा द्वारा अपनी टीम के साथ निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!