उत्तराखंड में यहां डीएम के फर्जी आदेश ने करा दी स्कूलों में छुट्टी, अज्ञात पर मुकदमा.. VIDEO – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आज शुक्रवार को डीएम के फर्जी वायरल आदेश ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी। जब तक शिक्षक और स्कूल प्रबंधन इस आदेश की असलियत समझ पाते, तब तक कई छात्र-छात्राएं घर लौट चुके थे। दरअसल नैनीताल में आज सुबह डीएम के आदेश का एक फर्जी स्कूल की छुट्टी का पत्र वायरल हुआ। पत्र में कहा गया कि बारिश के कारण 29 जुलाई को छुट्टी रहेगी। कुछ स्कूलों ने बच्चों को वापस भेजते हुए छुट्टी भी कर दी। वहीं, अब डीएम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर्ज करने की बात कही है।
इस मामले की भनक लगने पर डीएम ने आदेश जारी कर इस तरह के छुट्टी के किसी भी आदेश को खारिज किया। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी कर नैनीताल समेत कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। इस बीच शिक्षकों के व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीएम धीराज गर्ब्याल के नाम से यह फर्जी आदेश वायरल होने लगा, जिसे सच समझकर छुट्टी कर दी गई थी।