उत्तराखंड: स्मार्ट पोल से मिलेगा फ्री वाइफाई, इन 100 जगहों पर लगाए जाएंगे पोल..

देहरादून:  स्मार्ट सिटी के तहत दूनवासियों को जल्द शहरभर में फ्री वाइफाई की सुविधा मिलने जा रही है. इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है. फ्री वाइफाई की सुविधा के लिए शहर में कुल 100 स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे, जिनसे 500 मीटर के दायरे में मुफ्त वाइफाई की सुविधा मिलेगी. अब तक शहर में 23 स्मार्ट पोल स्थापित किए जा चुके हैं और इसके लिए 66 किलोमीटर लाइन अब तक बिछाई जा चुकी है. परियोजना का काम दिसंबर माह तक पूरा कर दिया जाएगा.

स्मार्ट सिटी कंपनी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) केके मिश्रा ने स्मार्ट पोल परियोजना की समीक्षा की. बताया कि प्रस्तावित 100 स्मार्ट पोल में से 70 की ऊंचाई 30 मीटर, जबकि 30 पोल की ऊंचाई 12 मीटर होगी. वर्तमान में शहर में 23 स्मार्ट पोल स्थापित भी किए जा चुके हैं. स्मार्ट पोल के लिए 140 किलोमीटर की फाइबर लाइन बिछाई जानी है और 66 किलोमीटर लाइन अब तक बिछाई जा चुकी है.

इन स्मार्ट पोल पर वाइ-फाई के अलावा सिटी सर्विलांस और सिक्योरिटी समेत 20 सीसीटीवी कैमरे, 30 मैसेजिंग डिस्प्ले व 30 स्मार्ट एलईडी लाइट, 30 पोलो लाइट लगाई जाएंगी. एसीईओ ने निर्देश दिए कि परियोजना का काम दिसंबर माह तक पूरा कर दिया जाए.

इन जगहों पर लगे स्मार्ट पोल:

  • राजपुर रोड,
  • सिटी लाइन्स,
  • कैलागढ़,
  • पटना कालोनी,
  • पटेल नगर,
  • दीपनगर,
  • सुद्धोवाला,
  • कुल्हान,
  • कैलाश विहार,
  • एकता एन्क्लेव,
  • इंदिरा नगर कालोनी,
  • एमडीडीए रोड,
  • एफआरआइ के पास,
  • एसबीआइ बैंक मेन ब्रांच,
  • शिमला बाईपास रोड,
  • कोरोनेशन अस्पताल,
  • एमडीडीए कालोनी,
  • घंटाघर,
  • एएसपी कार्यालय के पास,
  • लैंसडौन चौक,
  • चेतन बस स्टैंड के पास,
  • अपर नत्थनपुर,
  • नथुवावाला,
  • करनपुर बाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!