देहरादून: डेरा सच्चा सौदा आश्रम के 74 वें स्थापना दिवस और 15 वें रूहानी जाम ए इंसान की वर्षगांठ को देहरादून में धूमधाम से मनाया गया। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस पर अनुयायिओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं द्वारा मनभावन फार्म हाउस पटेल नगर देहरादून में आयोजन कर अपने गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह की ओर से चलाई जा गई मानवता सेवा कार्यों की मुहिम को गति प्रदान करते हुए सैकड़ों जरूरतमंद निर्धन भाई बहनों को एक माह का राशन वितरित किया गया।
इसके अलावा पक्षियों के लिए सैकड़ों पीने के पानी के कसोरे वितरित किया गए। इस मौके पर सेवादारों ने बताया कि, परिंदे हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस भयंकर गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के कसोरे रखे जाएंगे। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, डेरा सच्चा सौदा सरसा की 29 अप्रैल 1948 को पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने स्थापना की थी। इसलिए डेरा सच्चा सौदा के दुनिया भर में मौजूद 7 करोड़ श्रद्धालु पूरे अप्रैल माह को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए 138 मानवता भलाई कार्यों को अंजाम देकर मनाती है।