उत्तराखंड: सेना के वाहन पर गिरा मलबा, एक की दर्दनाक मौत, दो जवान घायल – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश मौत बनकर बरस रही है। भारी बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों भूस्खलन हो रहा है, जिसकी चपेट में आकार लोगों की जान रही है। भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट- लिपुलेख मोटर मार्ग में सेना के वाहन के ऊपर मलबा गिर गया।
मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सेना के दो जवान भी घायल हो गए। घायलों को धारचूला के आर्मी बेस कैंप लाया जा रहा है। यह हादसा तब हुआ जब आज देर शाम सेना का वाहन लिपुलेख से धारचूला आ रहा था। इसी दौरान वाहन के ऊपर छंकन नामक स्थान पर चट्टान भरभरा कर गिर गई।