उत्तराखंड में कोरोना का कहर: स्वास्थ्य सचिव, प्रिंसिपल, छात्र, 12 श्रद्धालु संक्रमित; आज तीन सौ से ज्यादा मामले

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड में आज बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 310 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून के आरोग्यधाम हॉस्पिटल में इस संक्रमित की मौत हुई है। वहीं 111 लोग रिकवर हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 654 पहुंच गया है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

आज सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून में 192 मामले सामने आए हैं। पौड़ी में 34, हरिद्वार और नैनीताल में 26-26 मामले सामने आए हैं। उधम सिंह नगर में 13, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 5-5 मामले, टिहरी में 3, बागेश्वर और चंपावत में 2-2, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 1-1 मामला सामने आया है।

वहीं इस समय प्रदेश में एकमात्र चमोली जिला ऐसा है, जहां कोरोना का कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 3,45,963 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमे से 3,31,509 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जबकि 7,420 लोगों को अपनी जान गंवाई।

स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तबीयत नासाज होने पर उन्‍होंने कोरोना जांच कराई थी। आज आई रिपोर्ट में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा नैनीताल में खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी लोगों की बीते दिनों जांच की गई थी, जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रधानाचार्य व छात्र के अलावा 3 लोग गर्मपानी क्षेत्र के ग्रामीण हैं जबकि 2 लोग शेरवुड क्षेत्र के रहने वाले हैं।

कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में भी एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर दर्शन को पहुंचने वाले 12 लोगों और दो स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जिला कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट के बाद सिद्धबली मंदिर की भीड़ में कोरोना संक्रमितों के आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!