देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। आलम ये है कि प्रदेश में नित रोज नए संक्रमण केस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। बीते कल 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 814 नए मामले सामने आए थे। वहीं आज ये आंकड़ा 1560 तक जा पहुंचा। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि, आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि 270 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3254 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।
I appeal to Govt of #Uttarakhand & Health Dept to immediately increase no. of Covid tests. We are only doing 15000 odd tests on a daily basis. This is far lower than target of 25000 that was set by authorities. Infact, this target needs revision after big spike in cases in state. pic.twitter.com/lOnAmzwLNO
— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) January 8, 2022
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 537 नए मामले सामने आए हैं। वही नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पौड़ी गढ़वाल में 24, उधम सिंह नगर में 37, अल्मोड़ा में 52, उत्तरकाशी में 20, चंपावत में 46, चमोली में 08, पिथौरागढ़ 82, टिहरी में 28 बागेश्वर में 13 और रुद्रप्रयाग में 06 मामले सामने आये हैं।
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: