उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, जानिए महत्वपूर्ण फैसले..

देहरादून: उत्तराखंड में 14 जून से होने वाले बजट सत्र से पहले आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बैठक में करीब 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बैठक में मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य और गणेश जोशी मौजूद रहे.

जानिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:

  • सैनिक कल्याण विभाग में गैलंट्री अवॉर्ड विजेताओं की पुरस्कार राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50,000 करने पर सहमति बनी है.
  • सिंचाई विभाग की मेठ सेवा नियमावली को मिली मंजूरी.
  • 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी.
  • हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन  सदस्यीय कमेटी का निर्णय.
  • सिंगल सिस्टम के तहत SDM को पावर दी गई.
  • उत्तराखंड बोर्ड में CBSE का पैटर्न लागू किया जाएगा.
  • वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया.
  • 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी.
  • हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय. कैबिनेट ने चुनाव कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए.
  • होमगार्ड को भी डीए दिया जाएगा.
  • कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
  • छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि को 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया.
  • लेखा सेवा नियमावली को मिली मंजूरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!