रामनगर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। इसमें दो लाख 42 हजार 955 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में शुरू होंगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी।
सोमवार से हो रही परीक्षा के लिए परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक व नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में संस्थागत 1,27,414 व व्यक्तिगत 2,371 कुल 1,29,785 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट संस्थागत – 1,10,204 व्यक्तिगत 2,966 कुल- 1,13,170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
शिक्षा परिषद ने प्रदेश में कुल 1333 परीक्षा केन्द्र बनाये है। प्रदेश में कुल 191 संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील केन्द्र बनाये गये हैं। पौड़ी जनपद में सबसे अधिक केंद्र 165 और चंपावत में जनपद सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा भी नकल विहीन परीक्षा एवम शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए खास चौकसी के प्रबंध किए गए है। प्रदेश में 13 मुख्य संकलन व 24 उप संकलन केन्द्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के निकट राज्य के सभी मजिस्ट्रेटो ने परिक्षाओं के निकट सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।
वहीं उत्तराखंड बोर्ड की स्तिथि इस बार बिल्कुल विपरीत है। इस बार संस्थागत छात्र-छात्राएं आठवीं कक्षा के बाद सीधे 10वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे और दसवीं के बाद अब सीधे इंटर की परीक्षा देंगे। दरअसल कोरोना महामारी के कारण बीते साल नौवीं और 11वीं की परीक्षा नहीं हुई और बोर्ड ने सभी छात्र छात्राओं को प्रोन्नत कर अगली कक्षा में भेज दिया था। अब एक साल के अंतराल के बाद यह छात्र- छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देंगे।