कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास अवरुद्ध मार्ग खुला, चट्टान टूटने से करीब 14 घंटे बंद रही आवाजाही – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
चमोली: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है। यहां पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरने से मार्ग बंद हो गया था, जो 14 घण्टे बाद सुबह लगभग 4 बजे खुला। यहां वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलने लगी है।
यहां गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया था, जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हाईवे बंद होने से स्थानीय लोगों सहित बदरीनाथ और हेमकुंड जाने वाले करीब 500 तीर्थयात्री जाम में फंस गए। सुबह तक खुलने की संभावना के चलते यहां फंसे यात्रियों से रात को पुलिस ने लाउडहेलर से सुरक्षित स्थानों पर, होटल रेन बसेरा आदि में जाने हेतु अनाउंसमेंट किया गया था।