देहरादून: राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े ही व्यक्ति से पैंसों का बैग लूटकर बदमाश फरार हो गये. शातिर बदमाशों ने व्यक्ति के आँखों में मिर्ची पौडर डालकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को दोपहर एक व्यक्ति बैंक से रुपये निकालकर ला रहा था. बैंक के बाहर आरोपित उसकी निशानदेही कर रहा था. जैसे ही व्यक्ति बैंक से बाहर निकला तो वह व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बैंक से दो बैग लेकर बाहर निकले थे. पीड़ित के मुताबिक एक बैग में 7 लाख रुपए और दूसरे में तीन लाख रुपए कैश रखे गए थे. बदमाश तीन लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए.घटना की सूचना पाकर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी, वहीं आसपास काबिंग करवाई. बताया जा रहा है कि आरोपित पैदल ही था, ऐसे में पुलिस ने उसे आसपास ही गलियों में ढूंढा. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.