देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते कल वह उत्तराखंड पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी समेत कई लोग उनके संपर्क में आए होंगे। एयरपोर्ट से केजरीवाल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे, जहां उन्होंने पार्टी की मीटिंग ली थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया था। वहीं एयरपोर्ट से लेकर हर जगह वह बिना मास्क नजर आए।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग संपर्क में आए हों वो खुद को आइसोलेट करके टेस्ट करा लें।
वहीं अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उन्हें रिसीव करने आए, मीटिंग में मौजूद पार्टी पदाधिकारी और रैली में शामिल लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा गया है। केजरीवाल आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है।