Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, उठाए ये सवाल.. – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस में आज पौड़ी के श्रीनगर में अंकिता के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है, लेकिन उसके स्वजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गम व गुस्सा बरकरार है। श्रीनगर में अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम किया। अंकिता के स्वजन ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
अंकिता के परिजनों ने कई सवाल खड़े करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल शासन-प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि, सरकार द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए रिजॉर्ट में तोड़ा गया। वहीं परिजनों ने अंकिता के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों ने अंकिता का फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की है।