उत्तराखंड: उफनते नाले में पल भर में युवक हुआ लापता, सामने आया खौफनाक वीडियो

हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून जाते-जाते भी गहरे जख्म दे रहा है। भारी भारिश से इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं, जो हादसे का सबब भी बन रहे हैं। ऐसी ही एक खौफनाक घटना हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में सामने आई है। जहां उफनते नाले को पार करते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था। जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा, तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया और चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया। पंकज को बहता देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई।

आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बीच पुलिस ने लोगों से बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिए!