उत्तराखंड: सड़क से नीचे लटकी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार.. VIDEO – Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar
चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बारिश की वजह से जगह -जगह कई सड़कें खतरनाक बनी हुई हैं। वहीं चमोली में कर्णप्रयाग- नौटी मोटर मार्ग पर रोडवेज की बस सड़क से नीचे लटक गई। इस दौरान यात्रियों की सांसे अटकी रहीं।
जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग- नौटी मोटर मार्ग पर रिठौली के पास उत्तराखंड परिवहन की बस का पिछला हिस्सा सड़क से बाहर आ गया। गनीमत रही कि, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी 20 यात्री सुरक्षित हैं। लेकिन इस दौरान बस में सवार सभी यात्रियों की सांसे अटकी रहीं।