देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अपर निजी सचिव को निलंबित कर दिया है। यह दोनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हवालात में हैं। राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली के उल्लंघन के चलते अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निलंबन आदेश जारी किया है।
निलंबित कर्मचारी:
- गौरव कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, अपर निजी सचिव (अस्थाई रूप से कार्यरत) उत्तराखंड सचिवालय; निवासी कासमपुर, जसपुर, उधम सिंह नगर
- सूर्य प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह राणा, अपर निजी सचिव (अस्थाई रूप से कार्यरत), उत्तराखंड सचिवालय; निवासी ग्राम निवाड़ मंडी, थाना व पोस्ट जसपुर, उधम सिंह नगर।